अंतराष्ट्रीय प्लेयर चला रहा था परीक्षा में नकल कराने का गोरखधंधा, चढ़ा पुलिस के हत्थे

7/23/2021 7:36:35 PM

पानीपत (सचिन शर्मा): पानीपत पुलिस के हत्थे एक अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी चढ़ा है, जो युवाओं को एयरफोर्स की भर्ती में शामिल करवाने के लिए नकल कराने का गोरखधंधा चला रहा था। पुलिस ने इसके सहयोगी पुलिसकर्मी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस की सीआईए टीम द्वारा इस गिरोह के मुख्य सरगना सहित कई लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। फिलहाल पकड़े गए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है।

पानीपत डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि चरखी दादरी निवासी अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी मदन और झज्जर पुलिस में तैनात रोहतक के समर गोपालपुर निवासी विनोद को गिरफ्तार किया गया है। कुश्ती खिलाड़ी ने परीक्षा पास कराने के लिए गिरोह को 10 अभ्यर्थियों के रोल नंबर दिए थे। जबकि सिपाही तीन अभ्यर्थियों को गिरोह के जरिए परीक्षा पास करा चुका था। छह दिन की रिमांड पर लिए गए गिरोह के सरगना समेत चार लोगों की निशानदेही पर इन्हें पकड़कर कोर्ट में पेश किया गया। रिमांड पर इनसे आगे की पूछताछ की जाएगी।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam