International Trade expo में सीएम ने खोला नौकरियों का पिटारा

3/27/2017 4:07:45 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी):फरीदाबाद में चल रहे इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो में आज सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शिरकत की। इस एक्सपो में उद्योग जगत की बड़ी हस्तियां शामिल हो रही हैं। सी.एम. मनोहर लाल ने यहां युवाओं को रोजगार देने की सरकार की कोशिशों के बारे में बताया और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के जरिए युवाओं को रोजगार के बड़े रास्ते खुल रहे हैं। कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे मंत्री विपुल गोयल की मानें तो उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री और सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है। पिछले वर्ष उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने तरह-तरह की नीतियां शुरू की। उद्योगों के लिए 6 लाख करोड़ का टारगेट था, जिसमें से डेढ़ लाख करोड़ के काम भी शुरू हो गए हैं। 

युवाओं को रोजगार देने के प्रति सीएम गंभीर
वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मानें तो उद्योगों को बढ़ाने और युवाओं को रोजगार देने के प्रति गंभीर हैं। सरकार की सक्षम योजना के तहत स्नातक युवाओं को नौकरी मिल रही है, जिसमें युवाओं को केवल महीने में 100 घंटे नौकरी करनी पड़ेगी और इसकी एवज में उन्हें 9 हजार रुपए मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां लग रहे इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो में मात्र 2 ही दिनों में 200 से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है और अभी कई और युवाओं को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 5 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात को दोहराया।