हरियाणा भर में बहाल हुई इंटरनेट सेवाएं

3/19/2017 8:16:48 PM

हरियाणा:दिल्ली के हरियाणा भवन में जाट नेता यशपाल मलिक और सीएम मनोहर लाल की बैठक हुई। इस बैठक में जाट नेता यशपाल मलिक ने सरकार से समझौता कर लिया कि जाट कल दिल्ली कूच नहीं करेंगे। जाट नेता यशपाल मलिक ने सीएम के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया। इस बैठक के बाद सीएम ने साफ किया कि सभी मांगों पर सहमति बन चुकी है और जाटों ने भी सरकार के आश्वासन पर अपनी सहमति जताई है। इस फैसले के साथ ही हरियाणा भर में इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। गौरतलब है कि प्रदेश की सुरक्षा के चलते सरकार द्वारा शराब और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी। अब इस सकारात्मक बैठक के बाद प्रदेश भर में इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई है।