हरियाणा के इस जिले में इंटरनेट सेवा पर लगाई गई रोक, 24 घंटे तक जारी रहेंगे आदेश

6/16/2022 5:49:18 PM

डेस्क : केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ हरियाणा में युवाओं का बवाल शुरू हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में पुलिस और युवाओं के बीच टक्कर भी देखने को मिली । ऐसे में अब गृह विभाग ने हालात बेकाबू ना हों इसको लेकर बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, पलवल जिले में आज शाम 4 बजे से लेकर कल शाम 4 बजे तक इंटरनेट सेवा पर रोक लगाई है।

इस बारे में ट्वीट जारी हुआ है जिसमें लिखा गया है कि गृह विभाग ने कानून व्यवस्था को बरकरार रखने व किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए #पलवल जिला में मोबाइल इंटरनेट, SMS, डोंगल की सेवाएं अस्थाई तौर पर बंद रखने का फैसला लिया है। यह आदेश अगले 24 घंटे तक लागू रहेंगे। जिला में बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज सुविधा जारी रहेगी।

 

हालांकि, अब अगले 24 घंटे में प्रशासन इसको लेकर क्या फैसला लेता है वो हालातों पर निर्भर करेगा। बता दें, पलवल में युवाओं और पुलिस के बीच स्थिति गंभीर हो गई थी। जिसके चलते ही विभाग ने सख्ती बढ़ाते हुए ये फैसला लिया है।
 

Content Writer

Manisha rana