हरियाणा के 3 जिलों में शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगा इंटरनेट, दिल्ली हिंसा के कारण किया गया था बंद

1/27/2021 11:38:27 AM

चंडीगढ़: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में मंगलवार को किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान जमकर बवाल हुआ। कई जगह किसान और पुलिस के बीच झड़पें हुईं। इसको देखते हुए हरियाणा सरकार ने दिल्ली के साथ लगते 3 जिलों सोनीपत, पलवल और झज्जर में टेलीकॉम सर्विस बंद कर दी थी, जो आज शाम 5 बजे से दोबारा शुरू हो जाएगी।


बता दें कि 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों ने ट्रैक्टर परेड के दौरान जमकर बवाल काटा। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया जिसे देखते हुए हरियाणा के गृह सचिव राजीव अरोड़ा ने तीनों जिलों में इंटरनेट व एसएमएस सेवाएं बंद कर दी थी। अफवाहों और गलत सूचना फैलने से रोकने के लिए सर्विस बंद की गई है।



दिल्ली में हुई हिंसक घटनाओं को देखते हुए हरियाणा के पुलिस महानिदेशक  मनोज यादव ने प्रदेश में हाईअलर्ट जारी कर दिया था। उन्होंने जिला पुलिस अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। दंगाइयों व उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के लिए कहा गया है।

 

Isha