मेवात हिंसाः नूंह और गुरुग्राम सहित 4 जिलों में 5 अगस्त तक इंटरनेट सस्पेंड

punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2023 - 08:29 PM (IST)

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसा की आंच कई अन्य जिलों में भी देखने को मिली। हरियाणा सरकार के गृह मंत्रालय की तरफ से कानून व्यवस्था के मद्देनजर पलवल, गुरुग्राम, फरीदाबाद और नूंह में इंटरनेट सेवा 5 अगस्त रात 12 बजे तक सस्पेंड कर दी गई है। वहीं बता दें कि गुरुग्राम के सोहना, मनेसर और पटौदी में ही इंटरनेट बंद किया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी फरीदाबाद, पलवल, नूंह और गुरुग्राम में 2 अगस्त तक इंटरनेट बंद करने का आदेश दिया गया था। इसके साथ ही नूंह में 2 दिन के कर्फ्यू की घोषणा की गई थी। सरकार की तरफ से यह फैसला गलत एवं भ्रामक खबर सोशल मीडिया के जरिए न फैले इसलिए एहतियातन इंटरनेट सस्पेंसन की अवधि बढ़ा कर 5 अगस्त तक कर दी गई है। 

                  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static