बेरोजगारों को ठगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, नौकरी लगवाने का झांसा दे हड़पते थे लाखों रुपए
punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2023 - 10:08 AM (IST)

भिवानी : भिवानी जिले में राज्य अपराध शाखा की टीम ने सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर बेरोजगार युवकों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी गिरोह के सदस्य इनकम टेक्स, फूड कॉर्पोरेशन, मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस, रेलवे, क्लर्क, बैंक, सीआरपीएफ, आर्मी, दिल्ली मेट्रो सहित विभिन्न विभागों में नौकरी लगवाने का झांसा देकर रुपए हड़प रहे थे।
धनाना निवासी रविन्द्र विक्रम व प्रदीप ने पुलिस को शिकायत दी थी कि आरोपियों ने उन्हें एफसीआई गोदाम में अटेंडेंट की नौकरी लगवाने के नाम पर 16.50 लाख की राशि हड़प ली। इसके बाद सुरेश कुमार एसपी क्राइम ब्रांच की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया। एसआईटी ने जांच कर गिरोह में शामिल 4 आरोपियों गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान कटेसरा जिला रोहतक निवासी विष्णु चौहान, मुज्जफरनगर यूपी निवासी दीपक राठी, सीतापुर यूपी निवासी राहुल सिंह, दिल्ली निवासी बिमल व दिल्ली निवासी मोहम्मद शोएब के रूप में हुई है। आरोपियों से 4 लाख रुपए भी बरामद किए है।
वहीं इंस्पेक्टर शेखर सिंह ने बताया कि आरोपी नौकरी का झांसा देकर युवाओं से लाखों रुपए हड़पते थे। इस गिरोह के सदस्य हरियाणा के अलावा कई प्रदेशों में भी युवाओं को नौकरी का झांसा देकर राशि हड़पते थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)