मोबाइल शोरूम लूट में शामिल अंतरराज्यीय गैंग का सदस्य नूंह में गिरफ्तार

2/11/2022 6:17:42 PM

चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी):  हरियाणा पुलिस ने हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में करीब 30 मोबाइल शोरूम में लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के एक सदस्य को नूंह जिले से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि अपराध जांच एजेंसी की एक टीम ने नए बस अड्डा तावडू के नजदीक अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य की मौजूदगी के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद रेड करते हुए आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी की पहचान बावला नूहं निवासी तारीफ के रूप में की गई।  

  • पूछताछ के दौरान आरोपी ने हरियाणा और अन्य राज्यों में मोबाइल चोरी से संबंधित करीब 30 घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया।  चोरी के कुछ मामले इस प्रकार हैं-
  • करीब 3 साल पहले उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली के करोल बाग में मोबाइल शोरूम को तोडकर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स चुराए।
  • करीब 3 महीने पहले उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मेरठ के गाजियाबाद से मोबाइल शोरूम तोड़ कर मोबाइल चुराए.
  •  करीब 1 माह पहले आरोपी ने अपने साथियों के साथ मुंबई (महाराष्ट्र) में मोबाइल शोरूम तोड़ कर मोबाइल चोरी किये थे।
  •  करीब 12 दिन पहले आरोपी ने दुर्गेश (छत्तीसगढ) के एक शोरूम में मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
  • करीब 10 दिन पहले साथियों के साथ गांव राजनंद (छत्तीसगढ) में शोरूम तोड़कर मोबाइल चोरी को अंजाम दिया।

                

Content Writer

Isha