पटवारी पद के लिए याचियों का इंटरव्यू लें: हाईकोर्ट

5/27/2017 7:48:44 AM

चंडीगढ़ (बृजेन्द्र):हरियाणा में पटवारी पोस्ट की भर्ती में स्पैशल बैकवर्ड क्लास श्रेणी से संबंध रखने वाले 2 कैंडीडेट्स को जनरल श्रेणी में रखने के बाद भी उनका नाम इंटरव्यू में शामिल होने वाले कैंडीडेट्स की लिस्ट में न आने को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में दोनों कैंडीटेट्स ने याचिका दायर की है। 

हिसार के विक्रम सिंह और भिवानी के प्रवीण कुमार द्वारा हरियाणा स्टाफ सिलैक्शन कमीशन के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट जस्टिस पी.बी. बैजंतरी ने प्रतिवादी पक्ष को 8 सितम्बर के लिए नोटिस जारी किया है। वहीं, चयन संस्था को निर्देश दिए हैं कि याचियों को इंटरव्यू में बिठाएं। उनके इंटरव्यू में आने वाले अंक केस की अगली सुनवाई तक सार्वजनिक न करें। अधिवक्ता जसबीर मोर के जरिए दायर की गई याचिका में कहा गया है कि याचि वास्तिवक रूप से जनरल कैटेगरी से संबंध रखते हैं। 

कहा गया है कि उनके संबंधित चयन परीक्षा में 172 और 170 अंक आए थे जो अंतिम बार चयन के लिए बुलाए गए आवेदकों (162 अंक) से अधिक थे। विक्रम ने कहा है कि वह स्पैशल बैकवर्ड क्लास श्रेणी से संबंध रखता है और वह एक्स सर्विसमैन का आश्रित भी है।