देर रात फिर जींद पहुंची जांच एजेंसी की टीम, नीलम आजाद के कमरे की ली तलाशी

12/18/2023 8:25:18 AM

उचाना( प्रदीप श्योकंद): संसद की सुरक्षा में चूक मामले को लेकर जांच एजेंसी की टीम हरियाणा पहुंची है, जहां देर रात जींद स्थित नीलम आजाद के घर पर जांच एजेंसी की टीम ने नीलम के कमरे की तलाशी ली है। जिसके साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद थी। नीलम के परिजनों का कहना है कि उनसे कोई पूछताछ नहीं की गई जबकि नीलम के कमरे को खंगाला गया। बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम दो दिन पहले भी जींद नीलम के घर पहुंची थी। 



बता दें कि बीते दिनों संसद की सुरक्षा भेदने के मामले में जींद निवासी नीलम आजाद का भी नाम शामिल है। वह संसद के सामने प्रदर्शन कर रही थी। इस दौरान व पीले रंग के स्प्रे का भी प्रयोग कर रही थी। इसी प्रकार के स्प्रे का प्रयोग लोकसभा के हॉल में भी किया गया था। 

गौरतलब है कि नीलम इस समय हरियाणा सिविल सविर्सेज की तैयारी के लिए हिसार के पीजी में रह रही थी। गत 25 नवंबर को घर से पीजी के लिए निकली थी। नीलम के पिता कोहर सिंह उचाना मंडी में हलवाई का काम करते हैं। नीलम के परिवार में तीन बहनें, दो भाई व माता-पिता हैं। उनके चाचा गांव में करियाणा की दुकान चलाते हैं। पिछले दिनों नीलम गांव में लाइब्रेरी चला रही थी और बच्चों को पढ़ाती थी, लेकिन गांव के कुछ लोगों ने इसपर एतराज जताया था। जिसके बाद नीलम ने बच्चों को पढ़ाना बंद कर दिया था। नीलम किसान आंदोलन से लेकर दूसरे धरने और प्रदर्शनों में भी काफी एक्टिव रहती है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana