हरियाणा पुलिस में नए साल पर बड़ा फेरबदल, इस IPS अधिकारी को बनाया डीजी जेल, ये अफसर भी बदले

punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 09:44 PM (IST)

चंडीगढ़ : नए साल के साथ ही हरियाणा पुलिस प्रशासन में बदलाव की तेज रफ्तार देखी जा रही है। प्रदेश के नए DGP अजय सिंघल के पदभार संभालने के तुरंत बाद सरकार ने कई अनुभवी IPS अधिकारियों के पदों में बदलाव किया है। 1991 बैच के वरिष्ठ IPS आलोक मित्तल को डीजी जेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि 1993 बैच के IPS अरशिंदर सिंह चावला को डीजी विजिलेंस बनाया गया है। इन दोनों का नाम पहले DGP पद की दावेदारी में भी शामिल था।

इसी तरह में 1994 बैच की IPS कलारामचंद्रन को करनाल स्थित मधुबन पुलिस अकादमी का निदेशक नियुक्त किया गया है। वहीं, 1995 बैच के IPS सीएस राव को डीजी, हरियाणा ह्यूमन राइट्स एंड लिटिगेशन की जिम्मेदारी दी गई है।

DGP अजय सिंघल ने सोमवार को पंचकूला पुलिस मुख्यालय में औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया, जहां वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और पुलिस जवानों ने सलामी दी। नए नेतृत्व के साथ राज्य में पुलिस व्यवस्था को और मजबूती देने की दिशा में यह फेरबदल अहम माना जा रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static