दादरी में IPS पूजा वशिष्ठ ने संभाला कार्यभार, फ्रॉड करने वालों को दी नसीहत

2/5/2024 3:02:24 PM

चरखी दादरी (पूनीत श्योरन): दादरी में IPS पूजा वशिष्ठ ने अपना कार्यभार संभालते हुए फ्रॉड करने वालों को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम करने वाले सावधान रहें। अब पुलिस साइबर क्राइंम करने वालों को पर कड़ी कार्रवाई करेगी और सीधे सलाखों के पीछे भेजेगी।

बता दें कि हरियाणा में फ्राड और नशा लगातार बढ़ता जा रहा है, तो वहीं IPS पूजा वशिष्ठ ने फ्राड करने वालों को नसीहत दी और नशा करने वालों को कहा कि नशा मुक्त और महिला उत्पीड़न को रोकने के लिए जिला पुलिस की टीमें फील्ड में उतरेंगी।

2018 बैच की IPS हैं पूजा

2018 बैच की IPS पूजा वशिष्ठ की बतौर पुलिस अधीक्षक दादरी में पहली पोस्टिंग है और कार्यभार संभालते ही अपराध को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की। IPS पूजा वशिष्ठ ने कार्यभार संभालने से पहले पुलिस गार्द की सलामी ली और पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। अपने कार्यालय में जिलेभर के पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेते हुए अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिशा-निर्देश दिए।

मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि साइबर फ्राड करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में किसी भी तरह के फ्राड होने पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। नवनियुक्त एसपी ने आमजन को भी फ्राड मामले में सतर्क रहने की बात कही और कहा कि स्कूल-कालेजों के अलावा गांवों और शहरी क्षेत्रों में साइबर क्राइम से बचने का पुलिस अभियान चलाएगी। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का आश्वासन भी दिया।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana