IPS suicide case: अमनीत पी कुमार के घर पहुंचे मंत्री अनिल विज, परिजनों के दुख में हुए शामिल

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 01:52 PM (IST)

चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी ): हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज पर आईपीएस अधिकारी वाई पुरन कुमार की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके चंडीगढ़ स्थित निवास पहुंच कर परिजनों को ढांडस बंधाया।इस मौके पर उन्होंने वाई पुरन कुमार के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।

PunjabKesari
इसके पश्चात, मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि वे आज यहां परिजनों के दुख में शामिल होने के लिए आए है। उल्लेखनीय है कि श्री विज ने वाई पुरन कुमार की पत्नी आईएएस अधिकारी अमनित पी कुमार से मुलाकात कर सांत्वना दी। इसके अलावा, श्री विज आज अमनित पी कुमार के भाई, दोनों बेटियों और वाई पुरन कुमार के भाईयों सहित अन्य परिजनों से भी मिले और उनके दुख में शामिल हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

static