IPS suicide case: मंत्री कृष्ण बेदी और कृष्णलाल पंवार परिवार से मिले, CM के सीपीएस राजेश खुल्लर भी रहे मौजूद
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 07:45 PM (IST)
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : आईपीएस वाई पूरन कुमार सुसाइज केस में हरियाणा सरकार के वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी संवेदना प्रकट करने उनके आवास पर पहुंचे। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी और कृष्णलाल पंवार ने शनिवार को आईएएस अमनीत पी. कुमार की पत्नी और परिजनों से मुलाकात कर दुख जताया। इस दौरान उनके साथ मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, सीएम के सीपीएस राजेश खुल्लर, प्रधान सचिव राजशेखर वूंडरू और गृह सचिव सुमिता मिश्रा भी मौजूद रहे।
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई आपात बैठक में यह निर्णय लिया गया कि वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी परिवार से मिलकर सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाएंगे। मंत्री और अधिकारी परिवार से मुलाकात के बाद विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेंगे।
आईपीएस पूरन कुमार सुसाइड केस गर्माता जा रहा है। देशभर से कई नेताओं ने इस मामले को उठाया है। इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आईपीएस पूरन कुमार के घर मिलने पहुंचे थे। इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया आईपीएस पूरन कुमार के घर मिलने पहुंचे थे।
कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने भी वाई पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की। मीडिया से बात करते हुए उन्होनें कहा कि ये बताएं कि चंडीगढ़ प्रशासन के किसी को बिना बताए बॉडी उठाकर ले गए। सैलजा ने कहा कि अब कहां गया इस सरकार का बराबर वाला न्याय।
इससे पहले केबिनेट मंत्री अनिल विज भी सुबह आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के चंडीगढ़ स्थित निवास पहुंच कर परिजनों को ढांडस बंधाया। इस मौके पर उन्होंने वाई पुरन कुमार की पत्नी अमनीत पी कुमार से बातचीत की।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)