IPS Y Puran Kumar Suicide: IPS Y पूरन कुमार की पत्नी से CM सैनी ने की एक घंटे मुलाकात, दो पन्नों की सौंपी शिकायत

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 04:18 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के सीनियर IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार के सुसाइड मामले में उनकी पत्नी IAS अमनीत पी. कुमार से मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शाम 5 बजे तक का समय मांगा है। सूत्रों के अनुसार, सरकार DGP शत्रुजीत कूपर को जबरन छुट्टी पर भेजने और रोहतक SP नरेंद्र बिजारणिया को हटाने के लिए कार्रवाई करने वाली है। संभावना है कि शाम तक इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए जाएं।

IPS वाई पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार से मुख्यमंत्री नायब सैनी ने करीब एक घंटे तक मुलाकात की। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्री चंडीगढ़ के सेक्टर-24 में IG की पत्नी अमनीत कुमार के घर पहुंचे। इस दौरान, लगभग एक घंटे तक मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अलग कमरे में IAS अमनीत पी. कुमार के साथ बैठक की। बैठक के दौरान IAS अमनीत ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को दो पन्नों की शिकायत सौंपी, जिसमें IG द्वारा लिखे सुसाइड नोट में शामिल अधिकारियों को सस्पेंड करने, गिरफ्तार करने और परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई है।

IAS अमनीत ने सीएम सैनी को दी शिकायत

PunjabKesari

PunjabKesari

उनके साथ मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर भी पहुंचे थे। IG पूरन कुमार ने अपने सुसाइड नोट में इन्हें आपबीती बताने की बात लिखी है। मुलाकात के दौरान CM सैनी IAS पत्नी को सांत्वना देने के साथ जांच को लेकर कुछ बड़ा फैसला भी ले सकते हैं। इसके अलावा आज कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, कैबिनेट मंत्री कृष्ण पंवार और कांग्रेस सांसद वरूण मुलाना के भी पहुंचने की संभावना है।

PunjabKesari

बता दें कि IPS अफसर वाई पूरन कुमार ने मंगलवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित अपनी कोठी में सर्विस गन से सिर पर गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। उनकी उनकी IAS अफसर पत्नी अमनीत पी. कुमार CM नायब सैनी के साथ जापान के ऑफिशियल दौरे पर थीं। वह आज दोपहर साढ़े 12 बजे उनकी फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। इसके बाद वह दोपहर 2 बजे दिल्ली से फ्लाइट लेकर चंडीगढ़ पहुंचेंगी। इसके बाद अंतिम संस्कार होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static