IRCTC ने चलाई स्पेशल ट्रेन, धार्मिक स्थलों के लिए 17 को होगी रवाना

10/10/2021 12:57:53 PM

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : जिन लोगों को धार्मिक स्थानों की यात्रा करनी है, तो उनके लिए आईआरसीटीसी की तरफ से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। धार्मिक स्थल के अलावा ट्रेन स्टेचू ऑफ यूनिटी, साबरमती आश्रम का भी भ्रमण कराएगी। ट्रेन 17 अक्टूबर को पंजाब के पठानकोट से शुरू होकर चंडीगढ़-दिल्ली होते हुए आगे के सफर पर रवाना होगी।

आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर के अनुसार श्रद्धालूओं की मांग को देखते हुए ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। 12 दिन की इस यात्रा के दौरान ट्रेन ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, द्वारका, नागेश्वर, सोमनाथ मंदिर, स्टेचू ऑफ यूनिटी, साबरमती आश्रम का भ्रमण कराएगी। ट्रेन में एसी व नॉन एसी कोच हैं और यात्रा के दौरान कोविड गाइड लाइन का पूरी तरह पालन किया जाएगा। यात्रा के दौरान नाश्ता, भोजन, धर्मशला में रहने एवं आने-जाने के लिए बस का इंतजाम भी किया जाएगा। स्लीपर श्रेणी का किराया 11 हजार 340 रुपए प्रति यात्री, एसी श्रेणी के लिए 18 हजार 900 रुपए प्रति यात्री तय किया गया है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana