किसानों का धान कम भाव में खरीद रहे 6 दुकानदारों को नोटिस जारी, 24 घंटे में मांगा जबाव

11/28/2018 1:50:07 PM

गोहान(सुनील जिंदल): गोहाना की अनाज मंडी में चल रही धान की खरीद के दौरान बिना बोली के कम भाव में किसानो से सीधी खरीद कर रहे छे दुकानदारों को मार्किट कमेटी के सचिव ने नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस का जवाब दुकानदारों को 24 घंटे के अंदर देना होगा। अगर जवाब असंतुष्ट हुअा तो उसका लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा। 


मंडी सचिव लोहान ने बताया कि मंडी में धान की फसल का सीजन जोरों पर है। जिसके चलते कई दुकानदार बिना फसल को बोली लगाए बगैर खरीदा जा रहा था, अादेश का उल्लंघन 6 दुकानदारों ने किया है, जिनके खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। अगर कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
 

Deepak Paul