भारत बंद के दौरान उपद्रव मचाने वालों पर कानूनी शिंकजा कसना जारी

4/5/2018 11:43:38 AM

उकलाना(पासा राम): दलित समुदाय के लोगों द्वारा 2 अप्रैल को किए गए भारत बंद के नाम पर हुई हिंसा के मामले में कार्रवाई होने का सिलसिला लगातार जारी है। शहरी पुलिस के बाद अब रेलवे पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच अधिकारी बलजीत ने बताया कि अमानी में गेट नंबर 8 पर कुछ लोगों ने जय भीम के नारे लगाते हुए गाडी पर पथराव कर दिया था उस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धारा 153 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है तथा आरोपियो को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

गौरतलब है कि 2 अप्रैल को दलित समुदाय के लोगों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के दौरान गांव अमानी में रेलवे स्टेशन से भिवानी के लिए जा रही गाड़ी पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासन के हाथ पांव फूल गए थे। प्रशासन ने आनन-फानन में गाडी को जमालपुर रेलवे स्टेशन पर पंहुचाया जहां उसे कुछ समय के लिए रोक लिया गया था। जो हिसार से लुधियाना के लिए जा रही थी। इस घटना की सूचना के बाद उसे स्टेशन पर रोक लिया गया था जिसे निर्धारित समय से लगभग दो घंटे बाद भेजा गया था।

Deepak Paul