समाज में गीता का संदेश जन-जन तक पहुंचाना बहुत जरूरी है: कंवरपाल

12/4/2022 5:24:59 PM

यमुनानगर(सुमित): हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि समाज में जन-जन तक गीता का संदेश पहुंचाना बहुत जरूरी है। गीता जी हमें फल की चिंता किए बिना कर्म करने का संदेश देती है। जब व्यक्ति गीता के संदेश का मर्म समझ लेता है। तब उसे जीवन में किसी से भय नहीं रहता है। निष्काम कर्म करने वाले व्यक्ति को निश्चय ही ऐच्छिक फल की प्राप्ति होती है। गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने यही संदेश दिया है कि जो व्यक्ति केवल फल की चिंता करता है और कर्म के प्रति पूर्ण समर्पण नहीं कर पाता है उसे कर्म का पूरा फल नहीं मिल पाता है।

 

बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय गीता महोत्सव-2022 के उपलक्ष में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा की शुरूआत मंत्रो उच्चारण के साथ की गई और जगाधरी झण्डा चौंक नगर निगम कार्यालय से शुरू होकर पत्थर बाजार, नरेन्द्र बिजली चौंक, खेड़ा बाजार, चौंक बाजार, रेलवे बाजार, बर्तन बाजार, वाल्मीकि बस्ती, रामलीला भवन से मटका चौंक एसडी स्कूल से सीधा हुड्डा सैक्टर-17 गुरूद्वारा होती हुई गीता महोत्सव स्थल रैड क्रास ग्राउंड सैक्टर-17, हुड्डा जगाधरी पर सम्पन्न हुई। इस शोभा यात्रा में श्रीमद्भगवत गीता ग्रंथ की भव्य यात्रा सहित विभिन्न विभागों के साथ-साथ सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं की झांकियों के माध्यम से जीवन में गीता के संदेश की उपयोगिता व सामाजिक संदेशों को दर्शाया गया। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma