IT विभाग ने डेरा सच्चा सौदा को भेजा नोटिस, प्रॉपर्टी की मांगी डिटेल

10/31/2017 4:47:23 PM

पंचकूला(ब्यूरो): राम रहीम के जेल जाने के बाद डेरे को दोबारा चलाने के लिए मीटिंग का दौर शुरू हो चुका है। राम रहीम को सजा के बाद पहले ईडी अौर अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की क्राइम विंग ने डेरा सच्चा सौदा को नोटिस जारी किया है। जिसमें उनको सारी फर्म, इनकम, खर्च, संपत्ति के बारे में बताने के लिए कहा है। 

दरअसल दिल्ली से ही ईडी अौर आईटी की टीम एक साथ मिलकर काम कर रही है क्योंकि कुछ प्वाइंट आईटी डिपार्टमेंट के दायरे  में आते हैं। इसके बाद ईडी से इस बारे में संपर्क होने के बाद ये नोटिस भेजा गया। इससे डेरे के नए प्रमुख के लिए हो रही तौयारियों पर असर पड़ेगा। नए डेरा प्रमुख के लिए राम रहीम के परिजन लगातार रोहतक जेल में मिलने पहुंच रहे हैं।