रात में लकड़ियां जलाकर सोना पड़ा भारी, दम घुटने से तीन लोगों ने तोड़ा दम

12/27/2022 10:25:44 PM

बहादुरगढ़(प्रवीण): सर्दी के मौसम में ठंड से बचने के लिए अक्सर लोग अलाव जलाते है,लेकिन यही इंसानी जीवन पर भारी पड़ जाता है। ऐसा ही मामला शहर के निकलकर सामने आया है,जहां फैक्ट्री में काम करने वाले तीन मजदूर लकड़िया जलाकर सोए थे, लेकिन उनका सुबह नहीं हुआ। जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं आए तो ठेकेदार वहां पहुंच गया। इस दौरान वह तीनों के शव को देखकर दंग रहा गया। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई। प्राथमिक जांच में पाया गया कि उनकी मौत दम घुटने से हुई है।

बता दें कि बहादुरगढ़ की एचएसआईआईडीसी सेक्टर 16 स्थित तीन मजदूर काम करते थे और काम से लौटने के दौरान वह रात में सोते समय लड़कियां जलाकर खिड़कियां बंद कर दिए। जिससे घुटन होने लगी और तीनों ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान मुनेश, कल्लू और सैफिजुल मेहेना के रूप में हुई है। मुनेश और कल्लू उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के मुंडाखेरा गांव के रहने वाले हैं। तो वहीं सैफिजुल मेहेना पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले का रहने वाला है।

इस मामले को लेकर थाना प्रभारी सुनील कुमार का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला दम घुटने से मौत का लग रहा है, लेकिन पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है। इतना ही नहीं फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को घटना से अवगत करवाया गया है। अब देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या कुछ निकल कर सामने आता है। 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)         

 

 

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma