बिजली कट की सूचना देने में होगी आसानी, 80 से ज्यादा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप

punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 10:18 AM (IST)

अंबाला(अमन): बिजली निगम भी अब फाल्ट ठीक करने के लिए ऑनलाइन हो गया है। अंबाला में बिजली फाल्ट ठीक करने के लिए 80 से ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए है। इन ग्रुप में सूचना मिलने पर बिजली विभाग की फाल्ट रैक्टिफाइएड टीम मौके पर पहुँच फाल्ट को ठीक करती है। खास बात यह है कि इन ग्रुपों में उपभोक्ताओं को भी जोड़ा गया है वह अपने एरिया में फॉल्ट होने पर ग्रुप में सीधा जानकारी डाल सकते हैं।

 इन ग्रुपों को लाइनमैन से लेकर एसडीओ एक्सईएन तक मॉनिटर करें बिजली निगम के एसई वीके बरनवाल ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं की जून जुलाई में बिजली खराबी को लेकर काफी ज्यादा शिकायतें आयी है। कई बार लाइन बिजी होने के कारण शिकायत नम्बर नही मिल पाता था इसलिए हमने मल्टीप्ल व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए है। जिसमे एरिया के जेई,एसडीओ,उपभोक्ताओं को शामिल गया है सेंटर वाईस एफआरटी को भी उन ग्रुप्स में जोड़ा गया है किसी भी एरिया की लाइट खराब होने पर उपभोक्ता द्वारा जानकारी देने पर तुरन्त फाल्ट ठीक किया जाएगा। वही अंबाला मॉडल टाउन के एसडीओ हरीश ने बताया कि विभाग के आदेशो पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए है। हमारे सब डिबिजन एरिया में 5 ग्रुप बनाए गए है ग्रुप में जो भी शिकायत आती है तुरन्त जेई को ग्रुप में ही शिकायत का निवारण करने का आदेश दे दिया जाता है ।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static