डिपो पर राशन लेने में अब लगेगा 3 गुना समय, जानें इसकी वजह
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 08:50 PM (IST)

डेस्क : प्रदेश के राशन उपभोक्ताओं को अब डिपो से राशन लेते समय अधिक समय देना होगा, क्योंकि खाद्य आपूर्ति विभाग ने ई-पॉइंट ऑफ सेल (ई-पॉश) मशीन के सॉफ्टवेयर को अपडेट किया है। नई व्यवस्था के तहत लाभार्थियों को गेहूं, चीनी और सरसों के तेल के लिए अलग-अलग बायोमैट्रिक सत्यापन करना होगा। पहले पूरी प्रक्रिया केवल एक बार अंगूठा लगाने से पूरी हो जाती थी, लेकिन अब 3 बार यह प्रक्रिया दोहरानी होगी।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, इस बदलाव का उद्देश्य राशन वितरण को और पारदर्शी बनाना है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या हेराफेरी रोकी जा सके। साथ ही इससे स्टॉक की निगरानी (मानिटरिंग) अधिक सटीक होगी। पूरे प्रदेश में 9364 राशन डिपो संचालित हैं, जहां हर माह लगभग 67 करोड़ 65 लाख किलोग्राम से अधिक अनाज वितरित किया जाता है।
राशन लेने में लगेगा समय
डिपो धारकों का कहना है कि यह प्रणाली तकनीकी रूप से बेहतर जरूर है, लेकिन इससे कार्यभार बढ़ेगा और वितरण प्रक्रिया में देरी होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में कमजोर नेटवर्क के कारण मशीनें स्लो चलने की संभावना है, जिससे लाभार्थियों को अधिक इंतजार करना पड़ सकता है। पहले जहां एक लाभार्थी को 10 मिनट में राशन मिल जाता था, अब 25 से 30 मिनट तक का समय लग सकता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)