आई.टी.बी.पी. के पूर्व जवान की करतूत!

2/26/2017 4:29:04 PM

रेवाड़ी (वधवा):एन.एच.-8 पर गांव निखरी के नजदीक दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही एक निजी बस से हुई 80 लाख की पुरानी करंसी लूट की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्यारोपी यू.पी. के जिला बागपत निवासी विजय उर्फ जॉनी को बीती शाम सी.आई.ए. पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन्होंने फर्जी सी.आई.डी. अफसर बनकर वारदात को अंजाम दिया था। शनिवार को आरोपी को अदालत में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से लूटी गई नकदी के बारे में पूछताछ की जाएगी। 

जांचकर्ता सुभाष चंद ने खुलासा किया कि करीब 80 लाख रुपए लूटने की इस वारदात में शामिल 3 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर 1.67 लाख रुपए बरामद कर चुकी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी विजय उर्फ जॉनी 2012 में आई.टी.बी.पी. में भर्ती हुआ था तथा हाल चंडीगढ़ स्थित आर.बी.आई. बैंक में तैनात था। वारदात के दौरान आरोपी 15 दिन की छुट्टी पर आया हुआ था और वारदात के अपनी ड्यूटी पर वापस न जाकर अपना मैडीकल भेजता रहा। ज्ञात हो कि 30 नवम्बर 2016 की रात को दिल्ली से उदयपुर जा रही एक बस को दिल्ली-जयपुर हाईवे के गांव निखरी रेवाड़ी के निकट कार में सवार होकर आए कुछ बदमाशों ने सी.आई.डी. अफसर बनकर रुकवा लिया। वे बस की जांच करने लगे। जांच के बाद आरोपी बस चालक से मारपीट कर बस की छत पर रखे करीब 80 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने बस चालक की शिकायत पर लूट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।