आईटीबीपी का जवान निकला बैंक लूट का मुख्य साजिशकर्ता, आरोपियों से दो लाख 40 हजार बरामद

4/27/2022 3:18:02 PM

हिसार : हिसार एसटीएफ की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए हिसार में यूनियन बैंक शाखा से लगभग 17 लाख रुपये लूटने व गार्ड की बंदूक छीनकर ले जाने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें आठ दिन के रिमांड पर भेज दिया गया।

आरोपियों से दो लाख 40 हजार रुपये बरामद किए जा चुके हैं। इसके अलावा तीन अन्य आरोपियों में जींद जिले के खरक रामजी गांव निवासी सोनू, सोनीपत जिले के चिड़ाना गांव निवासी विकास व सोनीपत जिले के खरखौदा थाना के गांव सेहरी निवासी देवेन्द्र शामिल है। एसटीएफ ने इन चारों को अलग-अलग स्थानों से काबू किया।

मुख्य आरोपी सोनी सेे 60 हजार रुपये व बैंक गार्ड से छीनी गई 12 बोर की बंदूक बरामद की गई है। इसके अलावा खरक रामजी के सोनू सेे 60 हजार, चिड़ाना के विकास से 40 हजार तथा सेहरी निवासी देवेन्द्र से 20 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।  रिमांड के दौरान आरोपियों से बकाया रकम व वारदात में प्रयुक्त व वाहन व हथियार बरामद करने का प्रयास किया जाएगा। 

Content Writer

Isha