आईटीआई में दाखिले का शेड्यूल जारी, 16 से ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन

punjabkesari.in Tuesday, Sep 07, 2021 - 09:52 AM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : आईटीआई में सत्र 2021-22 के दाखिले का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। राज्य के सभी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में इस सत्र के लिए विभिन्न इंजीनियरिंग और गैर इंजीनियरिंग व्यवसायों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन विभागीय वेबसाइट www.itiharyanaadmissions,nic.in पर 16 सितंबर से 30 सितंबर तक कर सकेंगे। दाखिले की सारी प्रक्रिया वेबसाइट पर अपडोल कर दी गई है।

मेरिट लिस्ट एवं सीट अलॉटमेंट का शेड्यूल 25 सितंबर से वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। इस विद्याथियों को दाखिले के लिए आवेदन करने को लेकर 15 दिन का समय मिलेगा। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसके चलते इच्छुक स्टूडेंट्स साइबर कैफे पर जाकर अपने एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स के पास आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ई मेल आईडी और परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static