ITI में दाखिले के लिए शैड्यूल जारी, ऑनलाइन होगा दाखिला

10/6/2020 9:45:55 AM

कैथल(महीपाल): कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने काऊंसङ्क्षलग व दाखिला प्रक्रिया को लेकर सोमवार 5 अक्तूबर को शैड्यूल जारी कर दिया है। निदेशालय द्वारा काऊंसलिंग के 3 चरण दर्शाए गए हैं। पहले चरण में दाखिला से वंचित रहे या दाखिला न लेने वाले उन विद्यार्थियों को दूसरी सूची में स्थान मिलेगा जो ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपना वैरीफिकेशन करवाएंगे। गौरतलब है कि प्रथम चरण प्रदेश के राजकीय व प्राइवेट आई.टी.आई में दाखिले के लिए ऑनलाइन फार्म 4 अक्तूबर तक भरे गए थे।

राजकीय आई.टी.आई. कैथल के प्राचार्य एवं जिला नोडल अधिकारी सतीश मच्छाल ने बताया कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने दाखिला प्रक्रिया का शेडयूल जारी कर दिया है। दाखिला पूरी तरह से ऑनलाइन के माध्यम से होगा। डाक्यूमैंट वैरीफिकेशन व फीस भी ऑनलाइन ही जमा होगी। यह प्रक्रिया 7 अक्तूबर से शुरू होकर 4 नवम्बर तक जारी रहेगी। 

Isha