8 एकड़ में 6 करोड़ की लागत से बनेगी आईटीआई, उद्योगमंत्री ने रखी आधारशिला

1/29/2018 4:23:09 PM

रादौर(कुलदीप सैनी): हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने आज रादौर के गांव नाचरौन में 8 एकड़ में बनने वाली राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की आधारशिला रखी। 6 करोड़ की लागत से बनने वाली यह आईटीआई आधुनिक होगी। जिसे करीब 18 महीनों में बनाने का लक्ष्य रखा गया है।



मंत्री विपुल गोयल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि की गांव में आईटीआई बनने के बाद युवाओं को नौकरियों को लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि यहीं पर उद्योगपति आएंगे और उनका यहीं से चुनाव कर नौकरी देने का काम करेंगे।



 उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में आईटीआई बनाने के घोषणा कर उस पर काम नहीं किया जाता था, लेकिन मौजूदा सरकार में मॉडर्न आईटीआई बनाकर ऐसे कोर्सिज शुरू किए जा रहे हैं, जिससे प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद रोजगार ढूंढने की नहीं, बल्कि उससे रोजगार देने की क्षमता होगी।

वहीं उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा में कोई भी भाई भतीजावाद नहीं है, जबकि विपक्षी दल सिर्फ बाप बेटे की पार्टियां ही बनकर रह गए हंै।