जे.बी.टी. टीचर्स आज से आमरण अनशन पर

10/19/2018 11:55:48 AM

पंचकूला(धरणी): 2011 से 2013 के एच.टैट. पास जे.बी.टी. टीचर्स अब पंचकूला में आज से आमरण अनशन की शुरुआत करेंगे। दरअसल एक साल से नियुक्ति की प्रतीक्षा में बैठे जे.बी.टी. टीचर्स ने मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री के ए.डी.सी. आलोक वर्मा से मुलाकात के बाद ये फैसला लिया है। इस दौरान जे.बी.टी. टीचर्स ने आरोप लगाया है कि एक साल का समय हो गया है जबकि मुख्यमंत्री ने खुद नियुक्तियां देने की घोषणा की थी बावजूद इसके अभी तक जे.बी.टी. टीचर्स दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।

 जे.बी.टी. टीचर्स का आरोप है कि हाईकोर्ट में सरकार ने सभी 12 हजार जे.बी.टी. को नियुक्ति देने का एफिडेविट दिया था मगर, उसके बाद भी अभी तक 900 टीचर्स को नियुक्ति नहीं दी गई है। नियुक्ति न मिलने से नाराज टीचर्स अब पंचकूला में आमरण अनशन शुरू करेंगे। 
 

Deepak Paul