सांसद सैनी की रैली का विरोध तेज, जाटों ने नरवाना-पटियाला हाईवे को भी किया जाम

11/25/2017 2:23:13 PM

जींद(ब्यूरो): कुरुक्षेत्र के भाजपा सांसद राजकुमार सैनी की 26 नवंबर को होने वाली रैली को लेकर जाटों ने विरोध तेज कर दिया है। जाटों ने जींद-चंडीगढ़ हाईवे के बाद नरवाना-पटियाला हाईवे पर भी जाम लगा दिया है। जाट समुदाय के लोग बीते दिन से ही जींद चंडीगढ़ हाईवे पर डटे हुए हैं। उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि यदि आज 12 बजे तक प्रशासन सांसद राजकुमार सैनी की रैली रद्द करें नहीं तो वे अन्य जगहों पर भी जाम लगा देंगे। जिसके तहत जाटों ने नरवाना-पटियाला हाईवे पर भी जाम लगा दिया है। 

हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर जींद, हांसी, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद, करनाल, पानीपत, कैथल, रोहतक, सोनीपत, झज्जर, भिवानी और चरखी दादरी जिलों के क्षेत्राधिकार में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्कों पर उपलब्ध कराए जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाएं शनिवार से शुरू होकर 26 नवंबर की मध्यरात्रि तक अगले तीन दिनों के लिए बंद कर दी गई है।