जयहिंद का आरोप- जातिवाद पर चुनाव लड़ते हैं सीएम खट्टर

12/25/2018 10:24:01 PM

यमुनानगर(सुमित): यमुनानगर में पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने सतीश रादौर को आप पार्टी की टोपी पहनाकर पार्टी का कार्यकर्ता बनाया। वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज पूरे भारत में किसी भी पार्टी ने स्कूल फीस और अस्पताल के चार्ज फ्री में लागू नहीं किए होंगे, लेकिन हरियाणा में भी दिल्ली की तरह हमारी सरकार आते ही स्कूल फीस और अस्पताल के सभी इलाज बिल्कुल नि:शुल्क होंगे।



जयहिंद ने बताया कि हरियाणा मुख्यमंत्री अपनी जाति बताने में लगे हुए हैं, ये कह रहे हैं कि मैं पंजाबी हूं, मुझे वोट दो, इस से ज्यादा काम और क्या खराब होगा? ये जातिवाद का जहर फैला कर चुनाव लड़ते हैं और चुनाव जीतने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद है लोगों के बीच जाना, हम तो ये कहते हैं कि सरकारी स्कूल और अस्पताल अच्छे हों।



जयहिंद ने कहा कि ग्रुप डी की नौकरी के लिए 20 हजार वैकेंसी पर 20 लाख लोग धक्के खाते हैं और इस तरह का टेस्ट लिया जाता है कि मुख्यमंत्री भी उस टेस्ट में 10 नम्बर भी नहीं ले सकते। उन्होंने कहा कि ऐसा सिर्फ इसलिए करते हैं ताकि भर्ती रुक सके और कोई न कोई कोर्ट में जाये।

Shivam