राम रहीम को फरलो मिलने पर जेल मंत्री का बयान, कहा- अच्छे चाल-चलन...

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 04:06 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना से विधायक और जेल मंत्री अरविंद शर्मा ने डेरा प्रमुख राम रहीम की 21 दिन की फरलो पर बात की। मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि राम रहीम को जेल मैन्युअल के हिसाब से पैरोल मिली है। हरियाणा में 4 हजार कैदियों को पैरोल मिल चुकी है। पैरोल फरलो देने का काम कमिश्नर का होता है। कैदी के अच्छे चाल चलन को देखते हुए ही पैरोल दी जाती है। इसमें सरकार का कोई लेना देना नहीं होता है। वहीं जींद से जेल से कैदी फरार होने पर बोले कि इस मामले के जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

आज गोहाना में सक्रिय कार्यकताओं की बैठक अरविंद शर्मा पहुंचे थे। 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री हिसार और यमुनानगर में आयेंगे उसको लेकर कहा कि कार्यकर्ताओं को बढ़चढ़ कर पहुंचने की अपील की। मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी 14 अप्रैल को हिसार में एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे जबकि यमुनानगर में बिजली पावर प्लांट में एक इकाई की आधार शीला रखेंगे। शर्मा ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि हम सभी ने यमुनानगर पहुंचना है कहीं ऐसा ना हो कि हिसार पहुंच जाएं।

ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिऐं- शर्मा

 वहीं उन्होनें कहा कि 14 अप्रैल को गोहाना हल्के में जितनी भी बाबा साहेब की प्रतिमाएं है सबकी साफ पानी से धोने का काम करें और ये फोटो के लिए नहीं बल्कि सही भावना से करें। शर्मा ने गोहाना के गांव कांसड़ी के निजी स्कूल टीचर की हत्या पर कार्यकर्ताओं से कहा कि इस तरह की घटनाएं बिल्कुल नहीं होनी चाहिएं। अगर आसपास होता दिखे तो इंसानियत के नाते बीच बचाव जरूर करें। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static