चार्ज सभालते ही जेल अधीक्षक ने मारा छापा, 11 मोबाइल, बैटरी, चार्ज व नगदी बरामद

7/8/2020 2:48:27 PM

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): यमुनानगर जिला जेल में बंदी बेखौफ होकर मोबाइल का इस्तेमाल करते थे, लेकिन यमुनानगर में जेल अधीक्षक का पदभार संभालते ही संजीव पैटर ने अचानक छापेमारी की और कई गैंगस्टर व हत्या आरोपियों से 11 मोबाइल, बैटरी, चार्जर सहित नकदी बरामद की।  यमुनानगर जिला जेल में बंद कई गंभीर अपराधों के आरोपी जेल से ही अपना गिरोह चला रहे थे। इन आरोपियों के पास अच्छे व महंगे मोबाइल थे। अगर जेल अधीक्षक का तबादला ना होता तो इनका यह कार्य अभी भी चलता रहता।



यमुनानगर जिला जेल में जेल अधीक्षक का पदभार संभालते ही संजीव पैटर ने  जैसे ही तलाशी अभियान शुरू किया गया इस दौरान एक बंदी ने मोबाइल में से सिम निकाल कर उसे चबाना शुरू कर दिया। जिन लोगों से यह मोबाइल, चार्जर बैटरी,  बरामद किए गए हैं वह कई बड़े अपराधों में संलिप्त बंदी हैं।  जेल अधीक्षक ने जानकारी दी कि हालांकि जेल में सुरक्षा काफी अच्छी है लेकिन इसके बावजूद मोबाइल इन बंदियों तक कैसे पहुंचे इसका भी पता लगाया जा रहा है।  

Isha