जेल सुपरिटेंडेंट सुनील सांगवान ने अपने पद से दिया इस्तीफा, भाजपा की टिकट पर लड़ सकते है चुनाव

punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2024 - 02:36 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी) : भौंडसी (गुरुग्राम) जेल सुपरिटेंडेंट सुनील सांगवान ने अपने पद से दिया इस्तीफा। उन्होंने गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को वीआरएस के लिए पत्र भेजा है। बताया जा रहा है जेल विभाग में साढ़े 22 साल की सेवा के बाद अब सुनील सांगवान राजनीति में कूदेंगे । उनकी चरखी दादरी से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही है। 

PunjabKesari

गौर रहे कि सुनील सांगवान के पिता व पूर्व सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान ने लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ज्वाइन की थी। जनवरी-2002 में सुनील सांगवान की पहली पोस्टिंग गुरुग्राम जेल में बतौर डिप्टी सुपरिटेंडेंट हुई थी । अब इसी जेल के सुपरिटेंडेंट रहते हुए उन्होंने सरकारी सेवाओं से इस्तीफा दे दिया है। 

1996 में सतपाल सांगवान ने  टेलीकॉम डिपार्टमेंट में एसडीओ के पद से भी इस्तीफा देकर की राजनीति में एंट्री थी। उन्होंने दादरी से हविपा टिकट पर पहला चुनाव जीता था ।सतपाल सांगवान भूतपूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल के सबसे करीबियों में शामिल रहे हैं। आज भी सतपाल सांगवान  बंसीलाल के ‘बुलडोजर’ के नाम से जाने जाते हैं। 
 सुनील सांगवान को बेटा और बेटी दोनों आर्मी में कैप्टन हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static