मतदान केंद्रों का दौरा कर रहे जयप्रकाश, कुलदीप बिश्नोई को दलित विरोधी बताकर बोला हमला

11/3/2022 12:16:45 PM

आदमपुर(संदीप): उपचुनाव में चल रहे मतदान के बीच भी एक दूसरे पर बयानबाजी का सिलसिला जारी है। कुलदीप बिश्नोई द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी पर हमले के बाद जयप्रकाश ने भी पलटवार करते हुए बिश्नोई पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने हमेशा दलित विरोधी काम किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आदमपुर हलके में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान दलित लोगों के लिए अलग से टेंट लगाया जाता है। जेपी ने कहा कि आदमपुर की जनता कुलदीप बिश्नोई के नकारेपन का बदला लेगी।

 

 

सुबह से ही मतदान केंद्रों का दौरा कर रहे जयप्रकाश

 

जयप्रकाश सुबह से ही मतदान केंद्रों का दौरा कर वोटिंग प्रक्रिया का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि आदमपुर में बीजेपी और भजनलाल का परिवार लोगों के ऊपर हुकूमत चलाना चाहता है, लेकिन यहां की जनता इन दोनों को वोट की चोट से जवाब देगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की अनदेखी और कुलदीप बिश्नोई के नकारेपन का बदला लेने के लिए लोग पूरे जोश के साथ वोट देने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। यही नहीं इस दौरान जेपी ने दलित कार्ड खेलते हुए भजनलाल परिवार पर दलितों से साथ भेदभाव करने का आरोप भी लगाया। जयप्रकाश ने कहा कि सामाजिक कार्यक्रमों में दलितों के लिए अलग टेंट लगाना यह साबित करता है कि दलितों के  प्रति कुलदीप बिश्नोई के परिवार की क्या सोच है। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि ऐसे उम्मीदवार को दलित और पिछड़ा समाज कभी नहीं देगा। उन्होंने कहा कि आदमपुर की जनता वोट की चोट से जातिवादी मानसिकता के लोगों को सबक सिखाने का काम करेगी। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Gourav Chouhan