यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन का होगा संचालन, जानिए क्या रहेगा पूरा Schedule
punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2024 - 03:21 PM (IST)
रेवाड़ी:रेलवे की ओर से त्योहार में भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी और जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया है।
भिवानी जयपुर स्पेशल ट्रेन में 9 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 11 डिब्बे होंगे। यह रेल सेवा जयपुर-भिवानी के बीच ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड, चौमू सामोद, गोविंदगढ़, मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीम का थाना, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाड़ली व चरखी दादरी स्टेशनों पर रुकेगी।
देखिय क्या रहेगा शेड्यूल
- गाड़ी संख्या 09731 रेवाडी-रींगस स्पेशल 31 अगस्त तक रेवाड़ी से रात 10:50 बजे रवाना होकर रात्रि 1:50 बजे रींगस पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09732 रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 1 सितंबर तक रींगस से रात 2:10 बजे रवाना होकर सुबह 5:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
- रेवाड़ी से रींगस के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन का रेवाड़ी-रींगस के बीच पड़ने वाले कुंड, अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, नीम का थाना, कांवट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव होगा। इस ट्रेन में डेमू रैक के 16 डिब्बे होंगे।
- गाड़ी संख्या 09733 जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन 15 सितंबर तक जयपुर से सुबह 7 बजे रवाना होकर दोपहर 2:20 बजे भिवानी पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09734 भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेन 15 सितंबर तक भिवानी से शाम 4:05 बजे रवाना होकर रात्रि 11:15 बजे जयपुर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09733 जयपुर-भिवानी ट्रेन का रेवाड़ी में आगमन दोपहर 12:25 व प्रस्थान 12:30 रहेगा तथा 09734 भिवानी-जयपुर ट्रेन का रेवाड़ी में आगमन शाम 6:20 व प्रस्थान 6:25 बजे का होगा।