नवीन जिंदल के भाजपा ज्वाइन करने पर जयराम रमेश का तंज, कहा-इस्तीफा तो देना ही पड़ेगा...वाशिंग मशीन की जरूरत थी

3/24/2024 9:55:53 PM

डेस्कः कुरुक्षेत्र के पूर्व सांसद एवं उद्योगपति नवीन जिंदल ने आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। जिंदल ने इस्तीफे कुछ देर बाद दिल्ली भाजपा मुख्यालय में भाजपा ज्वाइन कर ली। उनके भाजपा ज्वाइन करने से पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि वह कुरुक्षेत्र से भाजपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं और हुआ भी कुछ इसी तरह, भाजपा द्वारा जारी लोकसभा प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट में उन्हें कुरुक्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया है। 

नवीन जिंदल के कांग्रेस छोड़ने और भाजपा ज्वाइन करने के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने जिंदल पर तंज कसा है। कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि "इस्तीफ़ा तो देना ही पड़ेगा क्योंकि बहुत बड़े साइज़ की वाशिंग मशीन की ज़रूरत थी। कांग्रेस के सत्ता में बाहर होने के बाद उन्होंने पिछले दस सालों में पार्टी के लिए किया ही क्या है?"

इसके अलावा जयराम रमेश ने दो न्यूज पेपर की कंटिग भी शेयर की जिसमें नवीन जिंदल पर कोल घोटाले में आरोपी होने की बात लिखी थी। इसके अलावा दूसरी कंटिंग में लिखा था कि  "कोयला घोटाला: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नवीन जिंदल, अन्य को आरोपी के रूप में तलब किया गया"

 

 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Saurabh Pal