जम्मूतवी-तिरुपति हमसफर का ए.सी. खराब, यात्रियों ने किया हंगामा

6/1/2019 10:57:25 AM

अम्बाला छावनी(हरिंद्र): 10 महीने में ही भारतीय रेलवे की आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन हमसफर एक्सप्रैस का ए.सी. फेल हो गया। बार-बार कोशिश करने के बाद भी हमसफर एक्सप्रैस में लगाए गए नए कोच के ए.सी. को टैक्नीकल कर्मचारी दुरुस्त नहीं कर पाए। नाराज यात्रियों ने शुक्रवार दोपहर अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन पर हंगामा कर दिया। भीषण गर्मी से परेशान यात्रियों का सब्र टूट गया। यात्रियों ने ट्रेन को आगे रवाना होने से रोक दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही स्टेशन डायरैक्टर बी.एस. गिल व डी.आर.एम. कार्यालय से डी.सी.एम. अमर सिंह, ए.एस.सी. आर.पी.एफ सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हंगामा कर रहे यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। 

छावनी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर -1 पर जम्मूतवी से चलकर तिरूपति जाने वाली हमसफर एक्सप्रैस ट्रेन नंबर 22706 दोपहर लगभग 12.50 बजे पहुंची। ट्रेन में तैनात टी.टी.ई. कुछ यात्रियों को लेकर स्टेशन डायरैक्टर के पास पहुंचे। उन्होंने बताया कि एक कोच कूङ्क्षलग नहीं कर रहा है। इस कारण यात्रियों को बेचैनी हो रही है और कुछ यात्रियों की तबीयत भी खराब हो रही है। स्टेशन डायरैक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत संबंधित विभागीय अधिकारियों को सूचना दी। कुछ ही समय में टैक्नीकल विभाग से जुड़े सभी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और ए.सी. को ठीक करने की कोशिश करने लगे लेकिन उनसे ए.सी. का फॉल्ट ठीक नहीं हो पाया। इस दौरान ए.सी. कोच में बैठे सभी यात्री नीचे उतर आए और हंगामा शुरू कर दिया। यात्रियों का कहना था कि भीषण गर्मी में उन्होंने ए.सी. कोच में रिजर्वेशन करवाया था। सोचा था कि आराम से सफर करेंगे लेकिन यहां तो जनरल से भी अधिक हालत खराब है। बाहर की हवा नहीं आ नहीं और अंदर ए.सी. काम नहीं कर रहा, लोग पसीने से तर बतर हो रहे थे।

Isha