पुलिस जिला डबवाली में पहली बार लगाया गया जनता दरबार, ADGP श्रीकांत जाधव ने सुनी लोगों की समस्याएं

10/9/2023 8:59:30 PM

सिरसा (सतनाम सिंह) : जिले के उपमंडल डबवाली को सरकार की तरफ से हाल ही में पुलिस जिला बनाया गया है। पुलिस जिला बनाए जाने के बाद आज पहली बार क्षेत्र के आईजी श्रीकांत जाधव ने डबवाली शहर थाना में जनता दरबार लगाया। जिसमें फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने बताया की जनता दरबार में 55 शिकायतें मिली हैं, जिनमें से 30 शिकायतों पर कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं। श्रीकांत जाधव ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता इस इलाके से नशे का खात्मा करना है। जल्द ही इस इलाके को नशा मुक्त करेंगे। उन्होंने आमजन से भी अपील की पुलिस की इस मुहीम में शामिल हों। 

मीडिया से बातचीत करते हुए श्रीकांत जाधव ने कहा कि पुलिस जिला बनने के बाद आज पहली बार डबवाली में जनता दरबार लगाया गया है। अब तक 55 शिकायतें आई हैं जिनमें 30 शिकायतों पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दे दिए हैं, इसके अलावा बाकी शिकायतों पर सुनवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस जिला बनने के बाद जो बाकी औपचारिकताएं हैं उन्हें पूरा किया जा रहा है, हमारी पहली प्राथमिकता इस इलाके को नशा मुक्त करना है। हिसार रेंज में सबसे पहले जिस जगह को हमने सबसे पहला नशा मुक्त करना है वह डबवाली है। उन्होंने कहा कि पंजाब से हो रही नशा तस्करी को रोकने की कोशिश भी डबवाली पुलिस की तरफ से की जा रही है।

जाधव ने कहा कि जल्द ही डबवाली में एसपी का खुद का कार्यालय स्थापित हो जाएगा। हमारी तरफ से स्थान का चयन करके हेडक्वार्टर को भेज दिया है। उन्होंने कहा कि हम लोगों से भी आह्वान करते हैं कि नशा तस्करी करने वालों की जानकारी पुलिस को दे ताकि ऐसे बड़े तस्करों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। इसके अलावा जो लोग नशा छोड़ना चाहते हैं वह भी पुलिस से संपर्क करें उनका इलाज नशा मुक्ति केंद्र में करवाया जाएगा। श्रीकांत जाधव ने कहा कि हमारी तरफ से दो अलग-अलग फ़ोन नंबर जारी किये गए है। जिसपर नशा तस्करी से जुड़े लोगो की जानकारी पुलिस को दे।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Mohammad Kumail