जनता दरबार का माहौल हुआ गर्म, CM खट्टर ने SDM के सहायक को किया सस्पेंड

12/23/2017 5:19:01 PM

कुरुक्षेत्र(रणदीप रोर): एक अौर जहां भीषण ठंड पड़ रही है वहीं पिपली पैराकीट में जनता दरबार में हर अधिकारी के माथे पर पसीना दिखाई दे रहा है। दरअसल जनता दरबार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निपटारा कर रहे हैं।  इस दौरान मुख्यमंत्री ने पिहोवा के एसडीएम अॉफिस में सहायक कर्मचारी पाला राम को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं। 

शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी पाल राम ने गलत तरीके से BPL कार्ड बनवाकर गांव में पंचायती जमीन पर कब्जा किया हुआ है। उसने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से शिकायत लेकर कई कार्यालय में पहुंच चुका है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज मुख्यमंत्री ने उसकी फरियाद सुनकर कार्रवाई की। 

मुख्यमंत्री 23-24 दिसंबर दो दिन पिपली पैराकीट में रहेंगे। 24 दिसंबर को भी मुख्यमंत्री सुबह 9 बजे स्वर्ण जयंती हाल में जनता के प्रतिनिधियों, निगरानी समिति सदस्यों अौर जिला स्तरीय कार्यकर्ताअों की भी बैठक लेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री पत्रकारों से बातचीत करेंगे।