जश मर्डर केस: मासूम को इंसाफ दिलवाने के लिए सड़कों पर उतरे लोग

4/14/2022 12:28:38 PM

करनाल: गांव कमालपुर रोड़ान में 5 साल के जश की हत्या के बाद लोगों में काफी गुस्सा है। जश को इंसाफ दिलाने के लिए शहर में एक बार फिर से कैंडल मार्च निकाला गया. इसमें शहर के बुजुर्ग, बच्चे, महिलाओं समेत हर वर्ग के लोग शामिल हुए।



कैंडल मार्च में शामिल शहरवासियों ने कहा कि जश को इंसाफ मिलने तक वो आंदोलन करते रहेंगे। कैंडल मार्च में मौजूद संजय गुप्ता ने बताया कि 5 साल के बच्चे की जो निर्मम हत्या हुई है, उस बच्चे को इंसाफ दिलवाने के लिए लोग इकट‌्ठा हुए हैं। लोगों ने विधायक से अपील है कि एक बार स्वयं धरातल पर आएं और इसकी जानकारी ले।



गौर रहे कि गांव के चार वर्षीय बच्चे जश की हत्या के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  हत्या के मामले में दो और महिला की गिरफ्तारी हुई है। इस मामले में 9 अप्रैल को पहली आरोपी महिला अंजलि पत्नी विकास को गिरफ्तार किया गया था, जिसको अगले दिन पेश अदालत करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था । 

Content Writer

Isha