आंदोलन की तैयारी में जाट, 2 जून को जसिया में होगा महासम्मेलन

5/11/2018 12:22:09 PM

रोहतक(दीपक भारद्वाज): जाट एक बार फिर से आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति का 2 जून को रोहतक के जसिया में जाट महासम्मेलन होगा। जिसमें जाट आरक्षण के मुद्दे आगामी आंदोलन की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। यह निर्णय गत दिवस जसिया में हुई समिति की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। बैठक में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक प्रमुख तौर पर मौजूद रहे और आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा सरकार के प्रति नाराजगी जताई। 

यशपाल मलिक ने कहा कि हरियाणा में जाट आरक्षण प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण अभी भी कोर्ट की भेंट चढ़ा हुआ है। वहीं, केंद्र का आरक्षण भी सरकार ने अभी तक जान बूझकर संसद में अटका रखा है। दरअसल सरकार, हरियाणा का भाईचारा व जाट आरक्षण आंदोलन को तोड़ना चाहती है। मलिक ने कहा कि इस बार आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सभी मांग पूरी नहीं हो जाती। उन्होंने बताया कि 2 जून को जसिया में छोटूराम प्रतियोगी परीक्षा केंद्र के मुख्य निर्माण कार्य की भी शुरूआत होगी। इसके अलावा जाट नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा ने कैप्टन अभिमन्यु, ओमप्रकाश धनखड़ और सुभाष बराला का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया। 


 

Nisha Bhardwaj