जाट आंदोलन मामला शांत होने पर हरियाणा से हटाए जाने लगे अर्धसैनिक बल

3/27/2017 7:05:45 PM

चंडीगढ़:प्रदेश में जाटों के धरने खत्म होने और शांति के माहौल को देखते हुए हरियाणा से अर्धसैनिक बल हटाए जाने लगे हैं। अभी तक 82 कंपनियां हटा ली गई हैं जबकि 42 कंपनियां अभी भी तैनात है। जल्द ही प्रदेश से सभी कंपनियां हटा ली जाएंगी। इस बात की जानकारी गृह सचिव राम निवास ने दी है। बता दें कि जाट नेता यशपाल मलिक और सीएम खट्टर से हुई बैठक के दौरान सरकार ने जाटों की सभी मांगे मान ली गई। सरकार से सहमति के बाद 16 धरनों के औपचारिक समाप्न का एेलान किया गया, जबकि 9 जिलो में संकेतिक धरने जारी रहेंगे।