जाट आंदोलन मामले में चार्ज फ्रेम पर बहस टली, 18 फरवरी को सुनवाई

2/13/2019 3:20:32 PM

पंचकूला (उंमग श्योराण): जाट आंदोलन के दौरान वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर आगजनी मामले में बुधवार को पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष अदालत में सुनवाई हुई। जाट आंदोलन मामले में चार्ज फ्रेम पर बहस होनी थी लेकिन सीबीआई द्वारा चार्जशीट के कुछ दस्तावेज कम जमा करवाने के चलते सीबीआई कोर्ट ने सीबीआई को चार्जशीट के अन्य दस्तावेज जमा करवाने के लिए कहा है।



बचाव पक्ष के वकील सतीश कादियान ने बताया कि सीबीआई द्वारा इस मामले को लेकर जो चार्जशीट कोर्ट में दी गई थी। उसमें कुछ दस्तावेज कम होने के चलते उन्होंने पिछली सुनवाई में एक एप्लीकेशन कोर्ट में लगाई थी। विशेष सीबीआई अदालत  ने सीबीआई को चार्जशीट के अन्य दस्तावेज कोर्ट में जमा करवाने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि अगली सुनवाई में जुडिशल सीबीआई जज कपिल लाठी की कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई होगी। 18 फरवरी को सीबीआई जज कपिल राठी की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी ओर सीबीआई चार्जशिट के अन्य दस्तावेज कोर्ट में देगी।

 

 

Deepak Paul