जाट आंदोलन पर हरियाणा रोडवेज को करोड़ों का नुकसान

2/20/2017 5:38:47 PM

चंडीगढ़:प्रदेश में चल रहे जाट आंदोलन में जाट समुदाय के लोगों द्वारा सरकार की ओर से अभी तक मांगें न माने जाने पर जहां आज भी धरना जारी है। वहीं, दूसरी ओर इस आंदोलन की वजह से हरियाणा रोडवेज को अब तक 7 करोड़ का नुकसान हो चुका है। 29 जनवरी से जाटों के अनिश्चितकालीन धरने शुरू होने के बाद से रोडवेज को रोजाना लाखों का नुकसान हो रहा है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग 300 बसें पुलिसकर्मियों के लाने, लेजाने में लगाई गई हैं। इस दौरान हर एक रोडवेज बस को रोजाना 11 हजार रुपए का राजस्व नुकसान उठाना पड़ रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा सोनीपत, हिसार, रोहतक, कैथल ,जींद के रोडवेज प्रभावित हो रहे है। यहीं से अधिक बसें पुलिस महकमें में दी गई है। इन बसों के रौजाना रूट पर न दौड़ने से लोगों को आवागमन में दिक्कतें उठानी पड़ रही है। रोडवेज बसों का बेड़ा न बढ़ने के कारण जिन रूटों की बसें कानून-व्यवस्था सुचारू करने में लगाई गई हैं, वहां कोई वैकल्पिक प्रावधान नहीं किए गए हैं। आपको बता दें कि रविवार को आंदोलनकारियों के बलिदान दिवस मनाने के कारण भी रोडवेज के लगभग 200 रूट प्रभावित रहे।