जाट आंदोलन पर CM के जवाब से नाखुश इनेलो व कांग्रेस, सदन से किया वॉकआउट

3/1/2017 3:13:07 PM

चंडीगढ़ (उमंग श्योराण):हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है, जिसके दौरान जाट आंदोलन पर सी.एम. के जवाब से इनेलो और कांग्रेस नाखुश हैं। उन्होंने सदन से वॉकआउट कर दिया है। इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला का कहना है कि सी.एम.  मामले को गोल-मोल कर रहें हैं। मिली जानकारी के अनुसार रघुबीर कादियान के नेतृत्व में कांग्रेस ने वाक आउट की घोषणा की है। वहीं, दूसरी ओर किरण चौधरी ने ग्वाल पहाड़ी स्केंडल पर सदन में चर्चा की मांग उठाई है। 

बता दें, जेलों में बंद जाट आंदोलनकारियों की रिहाई और मुकद्दमे वापस लेने की मांग को लेकर एक महीने से धरने पर बैठे जाटों के मसले पर गत दिवस विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु आमने-सामने हो गए। हुड्डा ने प्रदेश सरकार से मांग की कि वह हठधर्मिता छोड़कर धरनों को समाप्त करवाने के लिए तुरंत कदम उठाए। वहीं, कैप्टन ने कहा कि विपक्षी दलों के नेता धरनों पर जाकर युवाओं को बरगलाकर अपनी खोई राजनीतिक जमीन तलाशने की कोशिश कर रहे हैं।