जाट आंदोलनः अचानक बढ़ाई गई पूर्व CM हुड्डा के घर की सुरक्षा, CRPF पहुंची

2/5/2017 7:22:53 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज):जाट आरक्षण के धरने को रोहतक जिले के जसिया गांव में चलते हुए आज 8 दिन हो गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस व अर्धसैनिक बल फ्लैग मार्च करते रहे हैं। लेकिन आज अचानक शहर में कई जगह पर सीआरपीएफ के जवान हथियारों के साथ खड़े दिखाई दिए। यही नहीं डी पार्क स्थित पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आवास के आसपास सीआरपीएफ के हथियारों सहित जवान तैनात हैं। कुल मिला कर कहा जा सकता है कि जिला प्रशासन ने फरवरी 2016 की घटना से सबक लेकर कोई भी कोताही बरतने को तैयार नहीं है।