Pics:हवन यज्ञ के साथ जाट मना रहे बलिदान दिवस, प्रशासन अलर्ट

2/19/2017 12:57:03 PM

झज्जर/सिरसा/भिवानी (प्रवीन धनखड़/सतनाम सिंह/अशोक भारद्वाज):जाट समुदाय द्वारा मनाए जा रहे बलिदान दिवस पर अलग-अलग जिलों में हवन यज्ञ शुरू हो गया है। आपको बता दें कि जाट समुदाय के लोगों द्वारा हुड्डा सैक्टर-19 में हवन यज्ञ शुरू हो गया है। इससे साथ ही झज्जर, सिरसा, भिवानी व अन्य में भी हवन यज्ञ शुरू हो गया है। ये इसलिए किया गया ताकि कोई अशांति या हिंसक घटना न हो सके। इसी दौरान झज्जर में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। 10 कंपनियां व पुलिस के जवान तैनात किए गए है। हालांकि रोडवेज की करीब 20 बस रोक दी गई है। एहतियात के तोर पर प्रशाशन पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दे रहा है। बहादुरगढ़ मैं पुलिस और स्पैश्ल फोर्स के जवानों ने एस.डी.एम. और डी.एस.पी. की अगुवाई पर फ्लैग मार्च निकाला गया है। 

रोहतक-पानीपत नेशनल हाईवे बंद 
बलिदान दिवस के चलते आज रोहतक रोहतक-पानीपत  रोड एन-एच-71ए बंद कर दिया गया है। सभी वाहन वाया लाखनमाजरा व खरखोदा के रास्ते से जाएंगे। सुरक्षा के मद्देनजर अर्ध सैनिक बल के साथ-साथ राजस्थान पुलिस को भी बुलाया गया है। इसके साथ ही हरियणा रोडवेज की रोहतक जाने वाली सभी बसों की आवाजाही बंद हो गई हैं, जिसके चलते सभी यात्री परेशान हो रहे है।