कन्हैया मित्तल पर भड़का जाट समाज, पोस्टरों पर कालिख पोती, महाराजा सूरजमल के बारे में लिखी थी ये बात

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 04:19 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल में आयोजित खाटू श्याम जागरण के दौरान एक विवाद ने तूल पकड़ लिया। जाट समाज के लोगों ने उनके पोस्टरों पर कालिख पोतते हुए कड़ा विरोध जताया है। यह यह जागरण महाराजा सूरजमल स्टेडियम में आयोजित किया गया था।

इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल मुख्य गायक के रूप में शामिल हुए। विवाद तब शुरू हुआ जब कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में स्टेडियम का नाम गलत तरीके से “महाराजा सूरज खान स्टेडियम” लिखा गया। जैसे ही यह प्रसारण सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जाट समाज में नाराजगी फैल गई और उन्होंने इसे महाराजा सूरजमल के सम्मान का अपमान बताया।

PunjabKesari

कार्यक्रम का सारा सामान अंदर रोक लगाया ताला

नाराज लोगों ने सुबह स्टेडियम के गेट पर ताला जड़ दिया और कार्यक्रम का सारा सामान रोक दिया। जाट समाज ने मांग की है कि कन्हैया मित्तल को अपने सोशल मीडिया पेज पर लाइव आकर सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। चेतावनी दी गई कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो भविष्य में ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों की अनुमति नहीं दी जाएगी और कन्हैया मित्तल का कैथल में प्रवेश वर्जित रहेगा।

PunjabKesari

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह मामला केवल एक नाम की गलती नहीं, बल्कि समाज की भावनाओं का मुद्दा है। उन्होंने जाट समिति से भी स्पष्ट किया कि आगे से ऐसे आयोजनों में सावधानी बरती जाए ताकि क्षेत्र में धार्मिक और सामाजिक तनाव न फैले और माहौल शांतिपूर्ण बना रहे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static