विधायक रामकुमार गौतम के बयान पर भड़का जाट समाज, खाप पंचायतों ने किया बहिष्कार का ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 04:31 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : भाजपा विधायक रामकुमार गौतम के हाल ही में दिए बयान ने जाट समुदाय में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है। शनिवार को सेक्टर 13-17 में आयोजित बैठक में कई खाप पंचायतों और अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर विधायक के खिलाफ कार्रवाई और सामाजिक बहिष्कार की तैयारी शुरू कर दी।

बैठक में अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के राष्ट्रीय संयोजक नवीन नैन ने कहा कि गौतम समय-समय पर जाट समाज को लेकर अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते रहे हैं, जिससे पूरे समाज में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय 36 बिरादरी को साथ लेकर वोट मांगने वाले नेता पद पर पहुंचते ही समाज पर उंगली उठाने लगते हैं, जो अस्वीकार्य है। नैन ने कहा कि अगर विधायक सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तो जाट समाज कानूनी रास्ता अपनाने के लिए तैयार है।

PunjabKesari

नैन खाप के प्रतिनिधि प्रेम सिंह भालसी ने भी विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि को समुदाय के खिलाफ अपमानजनक भाषा बोलने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि राजनीति अस्थायी है, समाज स्थायी, इसलिए ऐसा व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा।

बैठक में शामिल जाट समाज के अन्य प्रतिनिधियों ने कहा कि विधायक की यह टिप्पणी समाज को बांटने की कोशिश है और यह उनकी राजनीतिक रणनीति का हिस्सा प्रतीत होती है। प्रतिनिधियों ने कहा कि जल्द ही खाप पंचायतों की बड़ी बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें गौतम के सामाजिक बहिष्कार को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static